गया शहर के प्रमुख स्थानों पर बंद पड़े पियाउ को अविलंब चालू करने की मांग

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

गया शहर के प्रमुख स्थानों पर बंद पड़े पियाउ को अविलंब चालू करने की मांग।

गया शहर में लगातार प्रचंड गर्मी पड़ने के बावजूद भी गया नगर निगम के द्वारा बने पियाउ स्थाई रूप से बंद पड़े हैं। गया जंक्शन, सिविल कोर्ट एवं तेलबीघा रंग बहादुर रोड, काली मंदिर के पास बने पियाउ के बंद रहने के चलते, आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर के द्वारा निरक्षण के क्रम स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया, की यह पियाउ स्थाई रूप से ख़राब है। गया जंक्शन एवं सिविल कोर्ट के पास बने पियाउ ख़राब रहने के कारण आम जनों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्यूंकि गरीब मजदूर एवं आमजन बोतल का पानी खरीद कर पीने में सक्षम नहीं है, उपर्युक्त नेताओं के द्वारा जिला प्रशाशन से मांग करते हैं, की गया शहर के प्रमुख स्थानों पर शुद्धपीने का पानी का शिविर लगाए एवं बंद पड़े पियाउ को अविलम्ब चालू किया जाए, जितने भी पियाउ हैं,समय समय पर उनकी जांच की जाए, जिससे आमजनों को शुद्ध जल एवं भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

Leave a Comment