इंडियन टीवी न्यूज़, Breaking news
आज गुजरात के सूरत जिले से पुलिस प्रशासन के द्वारा रैली की मुहिम छेड़ी गई है, पुलिस प्रशासनके आल्हा अधिकारी के आर्डर पर वेसु पोलिस स्टेशन से रैली की आयोजन करके रैली निकाली गई पुलिस प्रशासन के द्वारा सूरत के कई जगह से कई लोगों को इकट्ठा किया गया वेसु पुलिस स्टेशन, कई बाइक सवारो को वेसु पुलिस स्टेशन बुलाकर भीड़ इकठा करके खुलेआम आचार संहिता का धज्जिया उड़ाते हुए देखा जा सकता है, अब क्या नेता पॉलीटिशियन पुलिस को अपने हाथों की कठपुतली समझ रहे है, पुलिस प्रशासन अपना काम छोड़कर अब नेताओं के रैली का जिम्मा उठा लिया है, पुलिस प्रशासन होते हैं आम लोगों के लिए उनकी सेवा के लिए ना कि बड़े पॉलिटिशियन की कठपुतली बनकर उनकी रैली की जिम्मेदारी उठाने के लिए, पुलिस प्रशासन अपने काम का जिम्मेदारी उठाएं ना कि बड़े नेताओं की रेलिया की जिम्मा उठाने के लिए, वेसु पुलिस स्टेशन से चलकर अलथान पुलिस स्टेशन से होकर पूरे सूरत में रैली का आयोजन किया पुलिस के आला अधिकारियों ने
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सुमित शुक्ला की रिपोर्ट