वाहिद खान
सिवनी
7000905588
स्लग जिम्मेदार कौन
सिवनी
#दलसागर तालाब बना मुसीवत
# एक करोड़ 88 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण कार्य
#लगभग 60 फीट ऊंची राजा दलपत शाह की मूर्ति की जा रही थी स्थापित
#एनजीटी ने लगाया निर्माण कार्य में लगाई गई है रोक
सिवनी
सिवनी की शान कहे जाने वाले राजा दलपत शाह के द्वारा बनाए गए दलसागर तलाव पर राजा दलपत शाह की लगभग 60 फीट मूर्ति और बाहर से अंदर जाने तक के लिए लगभग 150 मी क्षेत्र में बना रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 90% हो चुका है सिवनी के अधिवक्ता नवेंदरु मिश्रा के द्वारा एनजीटी में एक जनहित याचिका लगाई गई जिसे संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने इन कार्यों पर स्टे लगा दिया है नियम के मुताबिक किसी भी आद्र भूमि पर पक्का कंस्ट्रक्शन करना गैरकानूनी है वही सवाल यह उठता है कि इतने बड़े नियम की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को कैसे नहीं थी या फिर यह जानकारी होकर भी अनजान बन रहे थे वहीं लगभग 90% कार्य पूर्ण हो गया है और सरकार को करोड़ों रुपए की छती हो रही है इस पूरे प्रोजेक्ट में मूर्ति के अलावा वॉटर फाउंटेन और म्यूजिक फाउंटेन का भी को भी लगाया जाना था किंतु अब यह पूरा मामला खटाई मैं पड़ गया है अब इस पूरी गैर जिम्मेदार कार्य के लिए कौन जिम्मेदार है तलाव के सिरे से मध्य तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है किंतु इस फोटो ओवर ब्रिज की जगह यदि रोपवे का निर्माण कर दिया जाता तो जितनी लागत से है काम हो रहा है उसे 20 या 25 परसेंट में ही रुपए का निर्माण हो जाता और आवागमन सुगम हो जाता इस तलाव के निर्माण कार्य को देखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे थे वहीं अब तक यह काम पूर्ण होकर यहां शिवानी के नागरिकों का आवागमन शुरू हो जाना था किंतु कितना बड़ा प्रोजेक्ट अब खटाई में पड़ गया है तालाब में बड़ी-बड़ी घास ऊ गई है और पानी की बदबू भी आती है सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और जो नुकसान हुआ है उसकी कौन भरपाई करेगा
बाईट नवेन्द्रू मिश्रा याचिकार्ता
Wt वाहिद खान