
सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता रामबचन कौल जी का सातवां श्रद्धांजलि अर्पित की गई
*संवाददाता भीमपुरा बलिया*
सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता श्रद्धेय रामबचन कौल जी का 7 वां निर्वाण दिवस मनाया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,और आर, वीं कौल मेमोरियल व्याख्यान एवं धम्म देसना का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि इंजी. आर. बी. कौल बौद्ध ( अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष – विश्व बौद्ध संघ , चेयरमैन – बौद्ध रिसर्च काउंसिल) रहे , विशिष्ट अतिथिगण श्रद्धेय शिवचन्द राम ( P E S) डा. राम विलास भारती, कामरेड राघवेन्द्र आजाद, डॉ. हाशमी, रमेश यादव (प्रधान) व अन्य वक्तागण आर , के, यादव, राधेश्याम यादव , बसंत राम ( आर टी ओ ) जयशंकर जी , वीरेन्द्र भारती , चयन प्रताप ( प्रधान खारी देवरिया नगरा ) कन्हैया लाल (प्रधान) , डा. राहुल रंजन (प्रधान महरी), के साथ ही हजारों लोग उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता अंशु कौल ने स्वागत किया और संचालन शिक्षाविद कुलभूषण गौतम ने किया।
तथा मिशन गायकों में संतोष यादव कवि, जनरंजन कवि , विनोद आनन्द, ओमप्रकाश बौद्ध ने समां बांधा दिया।
जिसमें सभी वक्ताओं ने संविधान की सुरक्षा पर पुरजोर शब्दों में सवाल उठाया।