थाने की बिल्डिंग निर्माण के दौरान गिरा मजदूर, मौत
इंडियन टीवी न्यूज से ब्यूरो चीफ दिवाकर सिंह गंगवार की रिपोर्ट
बरेली । भोजीपुरा थाने पर सरकारी भवन निर्माण के दौरान मजदूर गिर गया। उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें सूचना दी गई कि मजदूर घायल हो गया है, जब पहुंचे तो पता चला उसका शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पीलीभीत के माधोटांडा स्थित सपहा गांव निवासी तलविंदर सिंह करीब माह से भोजीपुरा थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए राजमिस्त्री काम कर रहे थे। ममेरे भाई गुरुपेश सिंह ने बताया कि देर रात चौकीदार का फोन आया। बताया गया कि तलविंदर गिर गया है। उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। सुबह वह लोग पहुंचे तो तलविंदर का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था। आरोप है कि ठेकेदार घटना के बाद से गायब है।