Follow Us

हरसूद क्षेत्र में मतदान के लिए दल हुए रवाना, 7 मई को होगा मतदान

*हरसूद क्षेत्र में मतदान के लिए दल हुए रवाना, 7 मई को होगा मतदान*
*सभी तैयारियां हुई पूर्ण, मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे*
खण्डवा 6 मई, 2024 – लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय नहाल्दा से आज सुबह मतदान दल रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 257 मतदान केन्द्र स्थित है। स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने नहाल्दा स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय से मतदान दलों को ले जा रही बसों को रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री पुरूषोत्तम कुमार भी मौजूद थे।
इस अवसर कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान सामग्री ले रहे मतदान दलों से सेक्टर में जाकर उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे निडर होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करायें, किसी तरह की कोई परेशानी हो तो अपने सेक्टर अधिकारी को सूचित करें। सभी मतदान अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए है। इसी क्रम में मतदान केंद्र क्रमांक 1 चिखली में मतदान दल का रंगोली बनाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो चीफ

Leave a Comment