
देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम उमेड़ा बूथ क्रमांक 111मे ग्राम वासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार पानी नहीं तो वोट नहीं पुल नहीं तो वोट नहीं रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर गांव के बलराम मीणा ने बताया हमारा एक पटरानी का रोड बन रहा है 3 साल से अभी तक उसका काम पूरा नहीं हुआ और वहां फूटने भी लग गया हम पानी के लिए तरस रहे हैं हमें गर्मी के दिनों में दोनों किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है हमारे पास में नदी का पुल है वह छोटा सा रपट बना हुआ है बारिश के दिनों में हमें निकालने में असुविधा होती है इसके कारण हम चुनाव का पूरा ग्रामवासी महिला पुरुष बहिष्कार करते हैं कल 7/05/24को वोट नहीं डालेंगे
खातेगांव राजेश माल्या की रिपोर्ट