प्रिंस रस्तोगी
मवाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के नेतृत्व में अभियुक्त की धर पकड़ अभियान के चलते पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 30 लाख की रंगदारी मांगी थी।
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त में कालूराम पुत्र सौवांन, अंकुर कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह, सोनू पुत्र रनवीर निवासी गाना ग्राम पिता थाना ईचोली मेरठ को उनके मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया उपरोक्त अभियुक्तओ ने उदयवीर पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मेवा थाना मवाना मेरठ से गाली गलौज करते हुए 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिसमें थाना मवाना पर 386, 504, 506 में मुकदमा दर्ज था और काफी समय से वांछित चल रहे थे।