वाहिद खान
सिवनी
7000 905588
नवजात का शब
सिवनी के दलसागर तालाब में आज एक थैली के अंदर नवजात की लाश पाई गई वहीं जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने थैली के अंदर नवजात का शब को देखा वहीं कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पता लग रही है कि यह शर्मनाक हरकत किसके द्वारा की गई है वहीं बच्चों ने डायपर भी पहना हुआ है ऐसा प्रतीत होता है कि बीती रात किसी ने उस नवजात को थेले में रखकर दलसागर तलाव में फेंक दिया था कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है