देवास जिले से दिलदहला देने वाली घटना आई सामने
खातेगाँव तहसील के हरणगाँव थाने की घटना है जहा पर गाय को माता कहकर बुलाते हैं उसकी पूजा करते हैं जिसमे 33कोटि देवी देवता विराज मान है पटरानी के रहनेवाले विनोद पिता मुरारी पंचोली( ब्राह्मण) उम्र 30 वर्ष के वक्ति एक गाय के तीनो पैरो को पत्थर और लाठी से मार-मार कर तोड़ डालाऔर उसे मरने के लिए भूखा प्यासा छोड़ दिया भुरू पिता भोलिया बरेला ने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद ने खेत मे मूंग की फसल लगा रखी है उसी फसल को नुकसान पहुँचा रही थी गाय को फसल खराब करते देख कर विनोद ने गुस्से में आकर उसने गाय के तीनो पैरो को लाठी और पत्थर से तोड़ दिए गाय को और भी चोटे आई है पुलिस को सूचना मिली उसके बाद गाय को गौशाला में छोड़ दिया जहा पर उसका इलाज चल रहा है पुलिस ने कायमी अपराध अप. क्र. 72/24 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम द्वारा प्र. आर. 796 के तहत मामला दर्ज किया है आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की कर उसे जेल भेज दिया है
रामभरोश s/o सिखदार
भुरू s/o भोलिया बरेला
खातेगांव राजेश माल्या की रिपोर्ट