ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
सोनभद्र समाचार
ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय सोनभद्र

कार्यक्रम में कई प्रदेश से पत्रकारों का जुटा महाकुंभ

कई विभूतियों को कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
संजय श्रीवास्तव

सोनभद्र। पूर्वांचल मीडिया क्लब, उत्तर प्रदेश (मीडिया क्षेत्र का अग्रणी पंजीकृत संगठन) पंजीयन V38 ने पत्रकारों पर हो रहे देश मे फर्जी (एफ.आई.आर) पर चर्चा एव ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम होटल अर्चित इंटरनेशनल मुर्धवा मोड़, रेणुकूट, थाना-पिपरी, जनपद-सोनभद्र (उ0प्र0), में हुआ सम्पन्न।
गौरतलब है कि पूर्वांचल मीडिया क्लब, उत्तर प्रदेश के बैनर तले पत्रकारों पर हो रहे फर्जी (एफ.आई.आर) पर चर्चा एव ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार/लेखक, दिल्ली, संयुक्त सचिव- प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष- भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, दिल्ली। आयोजक एव कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे विवेक कुमार पाण्डेय पूर्वाचल मीडिया क्लब (अध्यक्ष) वरिष्ठ पत्रकार, कार्यक्रम का संचालन लल्लन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, विशिष्ठ अतिथि सरिता गिरी (साध्वी एव वरिष्ठ पत्रकार), मुख्य अतिथि संपादक दीपक केशरवानी मंचासीन थे।
वक्ताओ में संजय सिंह ने कहा युटुब के कुछ लोग पत्रकार कि छवी को खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युटुब के कुछ पत्रकार अपनी मनमानी खबर प्रकाशित कर सारे पत्रकार को बदनाम कर रहे हैं।
विवेक कुमार पाण्डेय पूर्वाचल मीडिया क्लब (अध्यक्ष) वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि पत्रकारों पर फर्जी एफ आई आर ब्रदास्त नही किया जाएगा। उसके लिए संगठन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। दीपक केशरवानी ने कहा कि पत्रकारों को एक जुट रहने कि जरूरत है। दीपक सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा किसी को भी पत्रकार बना दिया जा रहा है जो गलत है। सरिता गिरी ने कहा कि पत्रकारों को कोई दिक्कत हो तो पत्रकार संगठन से संपर्क करें। नईम गाजीपुरी ने कहा कि अब के पत्रकारों मे जुनियर सीनियर का अन्तर खत्म हो गया है जिसे सुधारने कि जरूरत है। राजेश पाठक ने कहा कि पत्रकारों पर यदि कही फर्जी एफ आई आर होता है तो उसे विवेचना मे निकाल दिया जाता है। पूर्वांचल मीडिया क्लब, उत्तर प्रदेश (मीडिया क्षेत्र का अग्रणी पंजीकृत संगठन) ने ब्रम्हाण्ड के प्रथम संवाददाता महर्षि नारद के अवतरण पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के आयोजन में दर्जनों पत्रकारों को साल, शील्ड, पुष्प, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी, लेखक, एव कई प्रदेश से आए पत्रकार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, कलकत्ता, सियाराम वर्मा, नईम ग़ाज़ीपुरी, अखिलेश मिश्रा, लल्लन गुप्ता, अजय जौहरी, जी.के मदान, अनिल द्विवेदी, एस.पी पांडेय, किशन पांडेय, दिलीप पांडेय, सर्वेश सिंह, मणि शंकर सिंन्हा, प्रमोद ठाकुर, आनंद गुप्ता, शिव नरेश, कृष्ण उपाध्याय, अशोक सिंह, अजीत कुशवाहा, अमिताभ मिश्रा, मस्तराम मिश्रा, विक्की यादव, राम कुमार गुप्ता, जूही खान, चंद्रजीत सिंह, डॉ राजाराम, दीपक सिंह, जगदीश सैनी, मुकेश कुमार, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, संदीप शाह, मनोज सिंह राणा, जूही खान, रोशन शर्मा, गजेन्द्र गुप्ता, आर.पी.सिंह, अशोक गोयल, अशोक कन्नौजिया,नन्दगोपाल पाण्डेय पंकज देव पाण्डेय, लल्लन गुप्ता, चंदन कुमार दूबे, लक्ष्मी कांत, आशीष यादव, साहिल पाण्डेय, प्रदीप चौबे, भोला गुप्ता, ब्रज भूषण तिवारी, सुबास चंद्र उपाध्याय, राजेश पाठक, अशोक सोनी, अजय गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, चंद्रजीत कुमार अनिल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment