जहरीला पदार्थ खाने से नाबालिक की मौत 5 घंटे पोस्टमार्टम के लिए बैठे रहे परिजन नाराज होकर लगाया जाम

जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

लोकेशन जतारा

जहरीला पदार्थ खाने से नाबालिक की मौत
5 घंटे पोस्टमार्टम के लिए बैठे रहे परिजन नाराज होकर लगाया जाम
जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुहlरा में एक 16 वर्षीय किशोरी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई परिजन उसके पोस्टमार्टम के लिए 5 घंटे तक जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठे रहे जब किसी ने शुद्ध नहीं ली तो नाराज होकर उन्होंने जतारा मार्ग पर जाम लगा दिया मुहlरl निवासी बंसी कुशवाह की 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया परिजन मजदूरी करने दिल्ली गए थे और वह अपने भाई बहनों के साथ घर पर रहती थी सोमवार को जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने पर परिवार और मोहल्ले के लोग उसे देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया पर जनों लेकर निजी अस्पताल पहुंचे यहां पर उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई इसके बाद परिजन सुबह 9:00 बजे जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वापस लौट आई वहां पर पुलिस को घटना की सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए कहा गया सुबह 9:00 से सबको रख दोपहर के 2:00 बज गए लेकिन पोस्टमैन के लिए कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा बार-बार पुलिस और डॉक्टर बहाने बनाते रहे लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी इस पर नाराज होकर परिजनों ने सब को रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया ऐसे में सड़क के दोनों ओर बlहनों की लाइन लग गई इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने जनों को समझाएं दी गई वहां पोस्टमैन के लिए जिला अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया गया और कहीं जाकर उसका पोस्टमैन किया गया वहीं पुलिस ने मर्ग कर जांच शुरू कर दिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी

Leave a Comment