जमीन के विवाद में हुआ मार तीन औरते हुई गंभीर।
थाना सकरन ग्राम बब्रीपुरवा में जमीन को लेकर हुई मार पीट
जिसमे मूला देवी को हाथ पर बांका लगा हुआ है और रजनी के हाथ की उंगली कट गई है।
जब संवाददाता मौके की जांच की तो विपक्षी की गलती पाई गई
विपक्षी का नाम अर्चना देवी सोनी देवी राम लखन तनु इन लोगों ने मिलकर मारा है थाने में 112 नं पर कॉल कर के सूचित कर दिया गया था जिसमे 112 पहुच कर जांच पड़ताल कर ली ।
चोट खाई हुई औरतो का कहना है कि हमारी टाटिया भी तोड़ दी है और छपरा गिरा दिया है और गंदी गंदी गली दी और कहेना है कि घर पर कोई नहीं था जिससे घर अकेले पाकर मारा पीटा।
अब देखना या है कि शासन व प्रसासन क्या करती हैं।
अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी चैनल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर
