आज भी CJM कोर्ट में दाखिल नही हुआ प्रोटेस्ट।

झांसी ब्रेकिंग : आज भी CJM कोर्ट में दाखिल नही हुआ प्रोटेस्ट। डॉ साधना कौशिक (पूर्व प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज) को दाखिल करना है प्रोटेस्ट। झांसी मेडिकल कॉलेज से करोड़ो रूपये कीमत की कोबल मशीन को बेचने में फर्जीवाड़ा का मामला। बुंदेलखंड के गरीब कैंसर मरीजो के लिये लगाई गई थीं कोबाल्ट मशीन। पिछले कुछ सालों में मेडिकल कॉलेज में हो चुके है बड़े बड़े फर्जीवाड़े। कार्यवाही तो दूर कई मामलों में जांच तक नही हुई। पिछले 6 से 7 सालों में बेपटरी को चुकी है मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाये। बदहाल व्यवस्थाओं के बीच कुछ ने कई अकूल दौलत तो कोई है कई हॉस्पिटल का मालिक।

  1. Rahul Rajpoot
    झांसी

Leave a Comment