
*माई नदी कटनी के रक्षण संवर्धन के लिए मात्र जल पीकर करेगें तपस्या। चैत्र नवरात्र से निरंतर चल रही है आपकी मौन साधना।*
*रिपोर्टर विजय कुमार यादव*
*अंतरराष्ट्रीय क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त तपोनिस्ठ संत शिरोमणि कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत*
_दृढ़ संकल्प ही कर सकते हैं संस्कृति और संस्कारो का सच्चा निर्माण।_
सम्पूर्ण प्रकृति को समर्पित त्यागीजी का जीवन अध्यात्म की चरम सीमा वह भी परमार्थ चूंकि लोक मंगल ही परम लक्ष्य है आपका जीवन अपने सुख पाने नही अपितु हमसे लोगों को सुख प्राप्त हो ऐसी ही भावना रखते हैं हमारे पंडित वीरेंद्र तिवारी त्यागीजी महाराज।
माई नदी के पुनरोत्थान हेतु सर्वप्रथम स्टॉप डैम, वृक्षारोपण, नदियों में किसी भी तरह की कोई भी सामग्री नही डालने आग्रह निवेदन और आदेश भी।
यदि नदियों से है प्रेम तो अब अपनी जिम्मेदारी मान हर कोइ करे दैनिक जल अभिषेक अपने घरों से शुद्ध जल से ।
नालों मैं तो गंदा पानी खूब बहा रहे हैं अब बारी है नदियों मैं जल स्तर बढ़ाने नदियों की शुद्धता बनाएं रखने सहित जीवनदायिनी नदियों को अपनी जन्म देने वाली मां से भी ज्यादा पूजन सम्मान और सुरक्षा की ।
कटनी जिला प्रशासन, नगर निगम सहित सम्पूर्ण कटनी के जन जन का आव्हान करते हुए त्यागीजी ने अपने चिन्तन में यही बताया।
*संतो की अगुआई मैं समूचे कटनी की जनता पुनः माई नदी को समर्द्ध होता देख सकेगी* साथ ही पूजा पाठ काल मैं स्नान दीपदान जैसे पवित्र कार्य भी कर सकेंगे सभी लोग।
*निरन्तर मां महानदी मैया कुंभ क्षेत्र स्वर्ग धाम घाट छोटी विलायत के रक्षण संवर्धन मैं रहते हैं समर्पित जहा हर जन जन मैं महानदी मैया के लिए भर दिया प्रेम भोजन शिक्षा संस्कार जहा बन गई पहचान लोग महानदी मां का सच्चा बेटा कहते हैं त्यागीजी को*
आज ही सबको संकल्प लेना होगा अपनी क्षेत्रीय नदियों को नवजीवन के साथ ही मां गंगा जैसा पूजनीय बनायेगे।
*अपने साथ लोटे बाल्टी मैं शुद्ध जल लाकर करे अभिषेक वृक्षारोपण सहित व्रक्षो को बचाने करे सहयोग और हमारी कटनी हो भारत के मानचित्र मैं आपसे पवित्र शहर अपने पवित्र कृत्यों से।*
(विशेष निवेदन नदियों को नवजीवन देने आपके सुझाव मार्गदर्शन लिखित रूप में दे सकते हैं )
एसडीएम प्रदीप मिश्रा जी पंडित प्रकाश भोमिया जी के अनूठे प्रयास से कटनी माई नदी का होगा कायाकल्प
*सम्पूर्ण जैव जगत की चिंता करे हम सब* त्यागीजी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला से पहुंचे त्यागीजी,लखाखेरा आश्रम बड़वारा ब्रम्हर्षी अंबाला आश्रम से हरिओम दास जी महाराज जी ,कटनी के प्रतिष्ठित समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित प्रकाश भोमिया जी , अधिवक्ता गोल्डन पांडेय जी , विलायत कला से समर्पित समाजसेवी मोहम्मद इजराइल जी सहित नगर निगम की पूरी टीम कटनी के समस्त धर्मप्रेमी समाजसेवी संगठन के लोग रहे उपस्थित।
*मां माई नदी की सच्ची सेवा का अवसर निश्चित ही मां महानदी मैया की कृपा है।*
*_सच्चे अंतर्मन से निस्वार्थ भाव से इस पवित्र कार्य हेतु हम समर्पित है सेवक को सेवा करने मिले इससे अधिक क्या चाहिए।त्यागीजी_*
सेवार्थ समर्पित।
अंतर्राष्ट्रीय क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त तपोनिस्ठ संत शिरोमणि कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत
7566239315