ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर कर रहे हैं साढ़े आठ करोड़ का लिपा पोती
रसमोहनी रोहित शर्मा जब तक हमें मुआवजा नहीं तब तक बंद का निर्माण कर चालू नहीं यही बात को लेकर आज बोदा टोला और मोहतरा के बांध निर्माण के डुब प्रभावित किसानों द्वारा काम बंद कर कर यह नारा लगाकर काम बंद कराया गया
बांध निर्माण बोदाटोला और मोहतरा के बीच में बांध निर्माण कर चल रहा है जहां इंजीनियर और ठेकेदार मिलकर 8:30 करोड़ की लागत से बांध एवं नहर निर्माण पर लिपा पोती कर रहे है
जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत मोहतरा में बन रहे बांध के ऊपर बांध
सिंचाई विभाग द्वारा जगह जगह बांध बनाने का दिखावा खेल अच्छा खेला जा रहा है राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की मंशा हैकि क्षेत्र में जगह जगह बांध बनाने से जल स्तर बढ़ाने और सिंचाई रकवा बढ़ाने के सपना को जिससे किसानों को खेती करने के लिए पानी की सुविधा मिल सके और जहां जमीन स्तर पर ठेकेदार इंजीनियर निर्माण कार्य करते हैं वह कम होकर ही रह जाता है और किसानों को पानी नहीं मिल पाती है यही नजारा मोहतरा और बोदाटोला के बांध निर्माण में हो रहा है
पुराने बांध में ही बनबया जा रहा है नया बांध
ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर वही पुराने बांध के पीछे एक नया मेढ तैयार कर उसी पुराने बांध को नया बांध बनवाया जा रहा है
किसानों को मुआवजा मिला नहीं बांध निर्माण चालू हो गया
मोहतरमा और बोदाटोला की बांध निर्माण के प्रभावित किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांव में ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा बांध निर्माण की गति काफी तेज से चल रही पर हमें आज तक यह नहीं बताया गया कि हमें मुआवजा की राशि कितना मिलेगा और हमारा जमीन कितना अधिग्रहण किया गया है यहां ठेकेदारी और इंजीनियर की मनमानी चल रही है यहां की ठेकेदार द्वारा बड़ा ही घटिया निर्माण कराया गया जा रहा है यहां की ग्रामीणों द्वारा बताए गए कि ठेकेदार वाला करनाल निर्माण में बड़ा-बड़ा बोल्डर डालकर पिचिंग किया जा रहा है और नाम मात्र का सीमेंट डाला जा रहा है जो पिचिंग एक पानी में ही बहकर समाप्त हो जाएगी इस किसानों द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया गया है कि हमें मुआवजा की राशि बताई जाए और दिया जाए तब जाकर निर्माण कर चालू कराया जाए