
BHU के निदेशक से बातचीत विफल, विभाग में जमीन पर अनशन करने बैठे प्रोफेसर ओमशंकर
आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर ओमशंकर ने कुलपति आवास के बाहर कुछ देर रहने के बाद अनशन की अनुमति नहीं मिली तो हृदय रोग विभाग में अनशन शुरू किया। वे जमीन पर बैठकर मरीज देख रहे हैं।
आईएमएस बीएचयू के हृदय रोग विभाग में आवंटित बेड पर मरीजो को भर्ती न करने के विरोध में हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर ने शनिवार से विभाग में अपना अनशन शुरू कर दिया। वह जमीन पर बैठकर मरीज देख रहे हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार सुबह 11 बजे से कुलपति आवास पर अनशन करने की चेतावनी को लेकर सुबह 10 बजे आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर एसपी सिंह को लेकर प्रोफेसर ओमशंकर के घर पहुंचे। करीब घंटे भर तक उनकी मांगों को लेकर बातचीत की।
इस दौरान निदेशक ने मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन प्रोफेसर ओमशंकर ने तुरंत कार्यवाही होने पर ही अनशन समाप्त करने की बात कही। लिहाजा बात नहीं बनी तो निदेशक को बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद प्रोफेसर ओमशंकर कुलपति आवास चले आए और अनशन पर बैठने जा रहे थे कि यहां चीफ प्रॉक्टर अपने प्रोकटोरियल बोर्ड के सदस्य के साथ पहुंचे। इसी बीच लंका एसएचओ भी बातचीत करने पहुंच गए।
अधिकारियों से बातचीत के बाद प्रोफेसर ओमशंकर ने विभाग में अपना अनशन जारी रखने का निर्णय लिया। इस समय वह हृदय रोग विभाग में जमीन पर बैठकर मरीज देख रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाएंगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल