ब्राह्मण समाज के साथ वर्तवान में हो रही अप्रिय घटनाए
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्ण आर्मी सर्वेश पांडे
ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
,हत्याएं इसके पीछे कारण क्या है माहौल कौन क्रिएट कर रहा है उससे बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण है की शासन सत्ता में बैठे लोग मैन है अगर कार्य वाही भी कर रहे तो वह संतोष जनक नही है सवर्ण समाज के साथ जो घटनाए घट रही है चिंतनीय है।कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर गत बाघपराना गांव में राधेश्याम पाठक के घर के सामने अकीत चौधरी ,नितेश शंभू अभिषेक चौधरी से राधेश्याम पाठक का लड़का अमित पाठकसे चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी अमित पाठक ने कहा कि हम सभी बीजेपी को वोट करेंगे अकित चौधरी सपा को वोट करने का दवाब बना रहा था ब्राह्मण परिवार गरीब है जबकि चौधरी दबंग थे जब अनर्गल दवाब में ब्राह्मण अमित पाठक नही आया तो उस पर आग बबूला हो कर लाठी डंडों से मारने लगे अमित पाठक अपनी जान बचाने के लिए घर में भागा तो उन सबने घर में घुस कर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया मारा जान कर राधेश्याम पाठक को छोड़ कर गए परिवार वाले देखे की सास चल रही है तो स्थानीय अस्पताल पर ले गए जहा डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया रास्ते में मृत्यु हो गई शव को लेकर थाने पर गए एसएचओ से बहस होती है जब तक भीड़ काफी हो गई तब जा के एफआईआर दर्ज किया गया अपराधी अभी तक गिरफ्तार नही किए गए। इधर बीच इस तरह की घटनाए ब्राह्मण समाज के साथ हो रही है उसके लिए जिम्मेदार कैन है ऐसी क्या स्थित है सरकार के द्वारा ब्राह्मणों के सुरछा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं, इसके पीछे वह लोग जिम्मेदार है जो लगातार ब्राह्मण के खिलाफ सोशल मीडिया ट्विटर पर जहर उगल रहे है यही वह लोग जिम्मेदार है जिस कारण ब्राह्मण बेटी के साथ रेप किया जा रहा है फिर भी हम मैन है हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जो ब्राह्मण के खिलाफ जहर फैला रहा है।सरकार की जिम्मेदारी है कि इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे सरकार एक्सन क्यों नहीं ले रही है बाम सेम संगठन जो लिखता है कि ब्राह्मण बीजा बनवा ले नही तो खून खराबा होगा भीम आर्मी समाज सवर्ण समाज के लोगो को उनको आस्था को उनके देवी देवता पर जहर उगल रही हैं जब तक समाज में जहर फैला रहे संगठन उसके नेता पर सरकार कठोर कार्य वाही नही करती तब तक सवर्ण समाज के ऊपर अत्याचार अनाचार होता उक्त बाते सवर्ण अर्मी की बैठक मे सवर्ण अर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने कही