Follow Us

PM मोदी के रोड शो को लेकर शहर में एक दर्जन से रास्तों पर रूट डायवर्जन, सोमवार को घर से निकलने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर

PM मोदी के रोड शो को लेकर शहर में एक दर्जन से रास्तों पर रूट डायवर्जन, सोमवार को घर से निकलने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। इसमें सोमवार को शहर के कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित होगा।
इनमें मालवीय चौराहा, संत रविदास गेट, बैंक ऑफ बड़ौदा रोड, अस्सी तिराहा, शिवाला, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौराहा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक व वापसी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ीमण्डी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज, बीएलडब्लू गेस्ट हाउस तक) को देखते हुये रूट डायवर्जन 1: रामनगर चौराहा से BHU के तरफ किसी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो रामनगर से BHU होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये उनके गंतव्य को भेजा जायेगा।
2: समाने घाट से किसी भी वाहन को BHU की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारी3: सीर गेट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन को डाफी पुलिस चौकी व लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।
4: भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना 5: भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन छित्तूपुर, सीर तिराहा, सामनेघाट होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।
6: नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा तथा साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुण्ड होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।7: चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
8: संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।9: भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
10: अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा व अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
11: सोनारपुरा तिराहा से वीवीआईपी रूट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
12: रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरूबाग / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
13: मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को विशेश्वरगंज / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।रोड शो में आने वाली बसों के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग व्यवस्था-
1: पिण्डरा से आने वाली बसों के लिए पिण्डरा जंसा बाजार अकेलवा बाजार थाना लोहता के सामने चांदपुर चौराहा, लहरतारा मण्डुवाडीह चौराहा, रेलवे पुल आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा तिराहा कमच्छा भेलूपुर रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं।
2: शिवपुर से आने वाली बसों के लिए शिवपुर रोड महारानी इन्क्लेव (गिलट शिवपुर से आने वाली बसों के लिए शिवपुर रोड महारानी इन्क्लेव (गिलट बाजार से पहले) सेण्ट्रल जेल रोड तिराहा, रथयात्रा चौराहा, फूलवरिया फ्लाई ओवर नीमामाई तिराहा, कमच्छा, मण्डुवाडीह चौराहा, रेलवे पुल आकाशवाणी, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं।
3: सेवापुरी से आने वाली बसें पुलिस चौकी सीर तिराहा, अकेलवां बाजार, रिंग रोड राजातालाब मोहन सराय, अमरा, अखरी, डाफी, बीएचयू गेट, सीर तिराहा, बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाहिने

Leave a Comment