प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश..गोरखपुर साप्ताहिक बाजार में लाकडाउन सफल
गोरखपुर । डिण्डोरी।। ।।
करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर का साप्ताहिक बाजार सोमवार को लगता है। लेकिन लॉकडाउन के चलते व्यापारियों और गांव वालों की पहल से साप्ताहिक बाजार बंद रखा गया है। साप्ताहिक बाजार बंद होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले के अन्य गांवों में कोरोना से लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों की पहल से साप्ताहिक बाजार बंद किया गया है। गांव का मुख्य बाजार और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है।
