Follow Us

भारतीय राजनीति में छात्र और छात्राओं का दल निकल कर आगामी लोक सभा चुनाव का किया आह्वान और की अपील

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

भारतीय राजनीति में छात्र और छात्राओं का दल निकल कर आगामी लोक सभा चुनाव का किया आह्वान और की अपील

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली और लोगों से मतदान करने की अपील

जनपद मऊ के स्थानीय नगर क्षेत्र के डी.सी.एस. के. पीजी कॉलेज मऊ के समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने परियोजना कार्य (प्रोजेक्ट वर्क) व मतदाता जागरूता को लेकर एक रैली निकाली। छात्रों के दल को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शर्वेश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विदित हों कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ धरातलीय ज्ञान हेतु फिल्ड वर्क करना आवश्यक हैं। जिसके तहत छात्रों का समूह नगर के जिला अस्पताल, मुंशीपुरा, रेलवे स्टेशन, मऊ बस रोडवेज,सहादतपुरा, कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर जा कर विभिन्न मुद्दों जैसे “वर्तमान भारतीय राजनीति में जाति की प्रासंगिकता” पर आम जनता की राय को जानने का प्रयास किया इसके आलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मलिन बस्तियों में महिलाओं की दशा, नारीवाद व घरेलू हिंसा पर आंकड़े संकलित करने का काम किये जहाँ पर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए अधिकांश उत्तर दाताओ की राय की जाति वाद राजनीत में कायम हैं जिसके चलते विभिन्न जातियों को राजनीतिक लाभ भी मिला वही बेटा और बेटी अब भी लोग भेद को स्वीकारा हैं। घरेलू हिंसा पर लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखा की महिलाओं के प्रति लोगों में सोच बदली हैं।साथ ही साथ साथ छात्र छात्राओं ने लोगों से एक जून को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील किया कि हर हाल में मतदान करें इसके लिए छात्रों ने निर्वाचन के लिए श्लोग्गनो जैसे “भारत भाग्य विधाता मै भी मतदाता हूँ” रिश्ते नाते बाद में निभाए पहले मतदान कराए,आदि लिखें नारों को हाथों में तख्तीया लिए चल रहें थे। इस दौरान महाविद्याल के वरिष्ठ प्रो. चन्द्र प्रकाश राय, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरुण कुमार मिश्र, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. सूर्यभूषण द्विवेदी, के आलावा सुनील आज़ाद,आदर्श शर्मा निकिता मौर्या, सोनाली बबीता राजभर,गरिमा गुप्ता, फैजी, रानी,सुष्मिता, आदि छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।

Leave a Comment