*सहारनपुर से खबर
*थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला ढोली खाल में अतिक्रमण को लेकर थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने किया था फ्लैग मार्च फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम द्वारा कई कबाड़ियों की दुकानों को भी चेक किया गया था*
*जिसमें मुन्ना कबाड़ी और आरिफ कबाड़ी की भी दुकानों शामिल है*
*सूत्रों के अनुसार बताए जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा कई दुकानो मे जाकर वीडियो भी बनाई गई थी जिसमें अवैध गाड़ियों के इंजन में स्पेयर पार्ट मिले थे*
*अब बड़ा सवाल यह है कि*
*कौन सी गाड़ियों के थे अगर सही गाड़ियों के थे तो रात को आधी रात में इंजन गायब न करते अपनी दुकानों से इसका मतलब यह है वह चोरी की गाड़ियों के इंजन थे*
*थाना कुतुबशेर पुलिस टीम उन दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई करती है या फिर खामोश बैठी रहेगी*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर