
*रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 का आयोजन*
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना)चंडीगढ़ के कार्यालय परिसर में योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में अन्य स्टेशनों पर स्थित सभी अधीनस्थ कार्यालयों को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।
इस अवसर पर आमंत्रित सरकारी योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय,चंडीगढ़ के योग प्रशिक्षक डा. अनुपमा कौशल और डा. सुमंत बातिश द्वारा योग के महत्व पर व्याख्यान दिया गया एवं योग-सत्र का संचालन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।