Follow Us

सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक की तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में टीमों का गठन कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की मॉनिटरिंग समय-समय पर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 1762 बूथ और 913 केंद्र तथा 470 रूट चार्ट बनाये गये है। सभी बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रभारी नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशांत नागर ने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है तथा मतदान कार्मिकों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की रैलियां जिसमें खिलाड़ी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, ट्रांसजेंडर सहित समस्त विभागों द्वारा भी मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि जनपद में 12 पुलिस टीम में लगाई गई हैं जो अभियान स्वरूप अवैध शराब तथा गुंडा एक्ट सहित अन्य मामलों में सक्रियता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक निर्वाचन को लेकर किसी प्रकार की बड़ी घटना संज्ञान में नहीं आई है। मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी के नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार ने बताया कि अधिसूचना के समय से ही टीम गठित कर पेड न्यूज, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, सोशल मीडिया तथा विभिन्न चैनलो पर टीमें लगातार निगरानी कर रही हैंम अभी तक किसी राजनीतिक दल द्वारा मतदान के प्रति मतदान प्रलोभन की खबरें संज्ञान में नहीं आई हैं। व्यय लेखा को लेकर वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि व्यय लेखा संबंधित टीमें गठित हैं जो सभी गतिविधियों पर निगरानी कर रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर व्हीलचेयर की सुविधा कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान कराए जाने के लिए दिव्यांग मित्रों की भी तैनाती बूथों पर कर ली गई है, जो दिव्यांग जनों एवं 85 प्लस के मतदाताओं को मतदान कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के समस्त बूथों के अंतर्गत आने वाले दिव्यांग जनों को प्रातः 9:00 से पहले वरीयता के क्रम में मतदान करवा लिया जाएगा। इंटरनेट व्यवस्था को लेकर एसडीओ बीएसएनएल को निर्देशित किया गया कि इंटरनेट व्यवस्था को जिम्मेदारी के साथ लगवाना सुनिश्चित करेंगे जिससे निर्वाचन के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान में कठिनाई उत्पन्न हो, इसमें किसी भी दशा मे लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। प्रेषक महोदय द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने निर्धारित दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें, तथा जो भी जनपद स्तर पर सूचनाएं तैयार की जा रही हैं उससे हमें अवगत अवश्य कराते रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाना हम सब का दायित्व है।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने प्रेक्षक महोदय को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्य जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद के सभी बूथों को कंट्रोल रूम के माध्यम से जोड़ा जाएगा जिससे किसी भी बूथ की गतिविधियों को लाइव देखा जा सकेगा।
बैठक के दौरान निर्वाचन में लगे समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment