नाली के निर्माण में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,

नाली के निर्माण में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र सदर ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र पंचायत परसौती के काली मंदिर से महेवा गांव तक 350 मीटर लंबाई की नली का कार्य किया जा रहा है जिस पर लगभग 32 लख रुपए का धन सुकृत हुआ है lलेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा नाली के नाम पर केवल लीपा पोती करके धन का बंदर बांट किया जा रहा हैl जिस पर गांव के कमलेश मौर्य राजेंद्र मौर्य दशरथ मौर्य समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन शुक्ला ने आरोप लगाया है कि नाली के निर्माण में बालू की जगह बस्सी डालकर नाली बनाई जा रही है यह ठीक नहीं है lइस नाली की अवधि 1 साल भी चलने वाली नहीं है l भाजपा सरकार में जीरो टारलेंस की तर्ज पर काम किया जा जाता हैl इसके बावजूद यह कार्य दाई संस्था के लोग किसकी छत्रछाया में इस तरह से भ्रष्टाचार कर रहे हैं lअगर नाली निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो हम लोग जिला अधिकारी महोदय को लिखित सूचना देकर काम को रोकने पर मजबूर होंगे

Leave a Comment