कौशिक नाग-कोलकाता-भयानक! मालदा में लगातार 11 मौतें! अधिक मौतों की आशंका, जिलेभर में पाला गिरने की घटना
बांग्ला समाचार: जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. मालदा में एक भयानक हादसा हुआ. मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. अलग-अलग घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार की दोपहर मालदा में अचानक तेज बारिश हुई. ओल्ड मालदा के साहपुर में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गयी. उन तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से तब हो गयी जब वे आम के बगीचे में आम तोड़ रहे थे और बगान में काम कर रहे थे. मृतकों के नाम चंदन सहनी (40), राज मृधा (16) और मनोजीत मंडल (21) हैं. मृतकों में तीन नाबालिग, दो युवक और एक वृद्ध महिला शामिल हैं. जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे. उधर, गाजोल के अदीना में आम के बगीचे में 11वीं कक्षा के छात्र असित साहा (19) की मौत हो गयी. तूफान के दौरान आम के बागों में आम तोड़ने में कठिनाई होती है। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया है. इसी बीच हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक 1 के कुर्शाडांगा गांव में खेती का काम करने के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतकों का नाम नयन रॉय (23), प्रियंका रॉय (20) है। पूरे मालदा में ओल्ड मालदा में 3, हरिश्चंद्रपुर में 2, मणिकाच में 2 और रतुआ, गाजोल और इंग्रेज़बाजार में कम से कम एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार, घायलों और मृतकों का इलाज मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.