जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी -भानू बतरा 

यमुना नगर

ब्यूरो चीफ

संदीप गाँधी की रिपोर्ट

 

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी -भानू बतरा

 

आज जिला परिषद हाउस मीटिंग में इलाके की विभिन्न समस्याओं को उठाया सदस्य जिला परिषद भानु बत्रा ने ।

जिसमें उन्होंने प्रमुखता से गांव छछरौली में जिला परिषद जमीन में पार्क बनाए जाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने

इसके साथ ही छोटा ईएसआई हॉस्पिटल छछरौली कालेज के पास जिला परिषद की जमीन में बनाये जाने को लेकर अपनी बात रखी उन्होंने कहा जनता की सेवा के लिए हमेशा लोगों से मिलती रहती है

उन्होंने छछरौली पोंटा साहिब रोड से हरिजन बस्ती तक जिला परिषद की सड़क के पुंनः निर्माण की बात भी मीटिंग में रखी ।

उन्होंने जगाधरी पोंटा साहिब रोड के पंजेटों से लेकर उर्जनी तक बेहद खराब हालत हो चुके नैशनल हाइवे को दुबारा बनवाने की भी मांग रखी ।

छछरौली में शेरपुर मोड़ स्थित कालोनियों व साथ लगते घरों के लिए सीवरेज डालने के लिए कहा

 

खारवन में खेत के रास्ते पक्के किये जाने की बात भी रखी

हरियाणा रोडवेज द्वारा कालेज के बच्चों के लिए दादुपुर हैड से वाया खारवन छछरौली कालेज तक बस चलवाये जाने की बात रखी ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन जिला परिषद रमेश ठसका ने उपरोक्त कार्य करवाने का आश्वासन दिया ।

Leave a Comment