Follow Us

दिन के उजाले और रात के अंधेरे में हरिद्वार पुलिस की सतर्कता का दिखा असर शातिर चोर से चोरी की 04 मोटरसाईकिल बरामद

दिन के उजाले और रात के अंधेरे में हरिद्वार पुलिस की सतर्कता का दिखा असर
शातिर चोर से चोरी की 04 मोटरसाईकिल बरामद

 

चोरी की योजना बनाते 03 संदिग्ध दबोचे
शातिर वाहन चोर की निशांदेही पर 05 बाइक बरामद
यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की भारी आवक के बीच हरिद्वार पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन सहित आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही है।
बीते रोज जनपद हरिद्वार की ज्वालापुर व रुड़की पुलिस ने अपनी सतर्कता का नजारा पेश करते हुए निम्नलिखित तीन खुलासे किए-

1️⃣क्षेत्र से चोरी दोपहिया वाहनों को बरामद करने की कोशिश की बीच ज्वालापुर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सेक्टर 1 के पास से दबोचा।

कड़ी पूछताछ के बाद संदिग्ध की निशांदेही पर थाना सिंडकुल में दर्ज मुकदमें से संबंधित बाइक सहित कुल 04 दोपहिया बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपित का विवरण-
ईनाम पुत्र इरशाद निवासी सराय ज्वालापुर
रात्री चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक यूनियन स्टैंड ज्वालापुर के पास से चोरी की योजना बनाते 03 संदिग्ध को पेचकस, कटर व प्लास के साथ पकड़ा। तीनों संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पकड़े गए संदिग्ध-
1-मेहराज पुत्र सुल्तान खान निवासी लोनी गाजियाबाद
2-लवकुश शर्मा पुत्र दिवाकर शर्मा निवासी सीतापुर उ०प्र०
3-कामरान पुत्र मो0 अख्तर निवासी जाफराबाद दिल्ली
वाहन चोरी के मामलों की पडताल में जुटी कोतवाली रुड़की पुलिस ने इलैक्ट्रानिक एविडेंस एवं मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को दबोचकर उसकी निशांदेही पर चोरी की कुल 05 मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद वाहनों में से 02 दोपहिया आरोपी द्वारा तेल खत्म होने पर लावारिस हालात में छोड़ दी गई थी जिन्हे कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा पहले ही कोतवाली लाकर दाखिल कर दिया गया था।
वाहन चोरी के आरोपित का विवरण-
हरेन्द्र पुत्र भगीरथ निवासी ढण्डेरा रुडकी

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

 

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment