
मरीजों को मिलें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ-कलेक्टर श्री आदित्य सिंह
चिकित्सक एवं स्टॉफ से पहले जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर
लोकेशन जिला अशोकनगर
अशोकनगर 20 मई 2025
मंगलवार को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा प्रात: 09 बजे जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर चिकित्सक एवं मेडीकल स्टॉफ से पहले जिला चिकित्सालय पहुंच गये। चिकित्सक एवं स्टॉफ के कर्मचारी अपने कक्षों में नदारद मिले।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ डी.के.भार्गव को निर्देश दिए कि चिकित्सक एवं स्टॉफ के कर्मचारी नियत समय पर चिकित्सालय में आकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। साथ चिकित्सक वार्डों का भ्रमण कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं। मरीजों को चिकित्सकों का इंतजार न करना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में अनुपयोगी सामग्री का निष्पादन कराया जाए। साथ आवश्यक सामग्री की सूची तैयार कर मांग पत्र बनाकर शासन को भेजा जए। उन्होंने ओपीडी वार्डों सहित विभिन्न कक्षों के बाहर चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट चस्पा रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन प्रशासन की यही मंशा है कि स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिलें। स्वास्थ्य सेवा ही हमारा लक्ष्य हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देना चिकित्सक का परम कर्तव्य होता है, इसका पूर्ण निर्वहन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर उपस्थित न होने तथा चिकित्सा सेवाएं न देने पर संबंधित चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में पर्याप्त साफ-सफाई, हवा, पानी एवं विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए।
विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी, पैथालॉजी लैब, रक्तदान यूनिट, शिशु रोग कक्ष, नर्सिंग कक्ष, शिशु वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र, पुरूष एवं महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आपातकालीन कक्ष, नवजात शिशु, शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया।
अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर जताई आपत्ति
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थित चार पहिया वाहनों के खड़े होने पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग के लिए जिस संस्था/ठेकेदार का टेंडर है, उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर टेंडर निरस्त किया जाए। साथ वाहन पार्किंग के नए टेंडर आमंत्रित किए जाए। वाहन पार्किंग व्यवस्थित होने पर एंबुलेंस को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
*समाचार*
समस्याओं का समाधान तत्परता से करना प्रशासन का अहम कार्य- कलेक्टर श्री आदित्य सिंह
साप्ताहिक समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
अशोकनगर 20 मई 2025
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सी.एम.हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं। शेष लंबित सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण त्वरित करें तथा निराकरण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्होंने सी.एम. डेशबोर्ड में विभागीय विषयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रशासन का कार्य शिकायतों का तत्परता से समाधान करना है। शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करने के लिए पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार लक्ष्य अनुरूप कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारी, कर्मचारी समय पर पहुंचे कार्यालय
बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को निर्देर्शित किया कि शासन निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं अधीनस्थ स्टॉफ प्रात: 10:00 बजे अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर शासकीय कार्यों का सम्पादन करें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शासकीय कर्मियों का एक दिन का वेतन राजसात किया जाएगा।भुगतान योग्य लंबित प्रकरण न रहें
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भुगतान राशि से संबंधित प्रकरण विभागों में लंबित न रहे। जिस स्तर से बजट की मांग की जानी हो उसके प्रस्ताव तैयार कर संबंधित वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाएं।
पेयजल पर दे विशेष ध्यान
गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही नियमित मॉनीटरिंग की जाए। पेयजल संबंधी कॉल सेंटर के माध्यम से सतत निगरानी रखें।
स्वास्थ्य संस्थाओं का करें निरीक्षण
बैठक में गूगल मीट से जुड़े समस्त एस.डी.एम को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तथा उप स्वास्थ केन्द्रों का भ्रमण समय-समय पर करें। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सतत रूप से समीक्षा करते रहें। रोगी कल्याण समिति की बैठकें समय पर आयोजित की जाएं। स्वास्थ संस्थाओं के सफल संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
04 अधिकारियों को नोटिस जारी
बैठक में समय पर उपस्थित न होने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी न देने पर 04 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गए है। कलेक्टर ने बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन,एसीईओ जिला पंचायत एन.एस नरवरिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज छारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदेरी गौरीशंकर राजपूत को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गए है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन, श्री आर.बी. सिण्डोस्कर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
*समाचार*
चिकित्सक समय पर जिला चिकित्सालय में रहे उपस्थित
कलेक्टर ने ली चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की बैठक
अशोकनगर 20 मई 2025
जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी डॉक्टर्स अपनी डयूटी पर समय पर उपस्थित हो इससे जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को परेशानी न हो । इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को दोपहर मे आयोजित चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की बैठक के दौरान संबंधितों को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज छारी,सिविल सर्जन डॉ. डी.के.भार्गव जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने चिकित्सकों से सीधा संवाद करते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था एवं बैठने हेतु चेम्बर,फर्नीचर,पेयजल,सीसीटीव्ही कैमरे,तथा पावर वैकअप संबंधी जानकारी ली। उन्होंनें कहा कि जिला चिकित्सालय में संसाधनों की कोई कमी नही आने दी जाएगी। चिकित्सकों के परामर्श से हर आवश्यक सुविधाएं मुहिआ कराई जाएंगी। उन्होंने जिला चिकित्सालय में वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित कर पार्किंग स्थल बनानेके निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे पूर्ण लगन के साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें जिससे लोगों की आशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।
अशोकनगर से मोहन जाटव की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़