Follow Us

मान्यनीय अनुविभाग अधिकारी विंकी सिंह मारे ढीमरखेड़ा द्वारा उपरोक्त मामले को तत्काल लिया गया संज्ञान

मान्यनीय अनुविभाग अधिकारी विंकी सिंह मारे ढीमरखेड़ा द्वारा उपरोक्त मामले को तत्काल लिया गया संज्ञान।।
एंकर – यह मामला कटनी जिला कटनी तहशील ढीमर खेड़ा ग्राम देवरी का हे ।यहां पर दृष्टीहीन प्रकाश चन्द्र सोनी,ग्राम- घुघरा तहशील- ढीमर खेड़ा, जिला- कटनी,एवं मातादीन , द्वारा ग्राम देवरी मे धर्मास्त्र ट्रस्ट की आढ़ मे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर आवेधानिक रूप से भवन निर्माण कर रहे थे
ग्राम के रवि कुमार बर्मन ने आपत्ति करते हुए बताया की प्रकाश चन्द्र सोनी, किसन सोनी,एवं मातादीन द्वारा भवन निर्माण के लिए मुझसे रुपये 6000 छ्ह हजार रुपये महीने किराये की बात कर मेरी भूमि मे निर्माण कार्य शुरु किया , निर्माण मे में, मेरी पत्नी एवं मेरा बेटा हम तीनो ने आठ वर्ष मजदूरी की ,जब भी अपनी मजदूरी मांगता तो आनकानी करके टाल देते थे। अब अड़ी करके मजदूरी के पैसे मांगे तो मेरी शिकायत पुलिस थाना मे करा कर धारा 151लगा कर मुझे गिरफ्तार करा कर मुझे पुलिस द्वारा बेरहमी से मारा गया । मान्यनीय न्याय मूर्ति द्वारा मुझे जमानत पर रिहा किया गया।। ओर मेरी भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया जिसका पट्टा मेरे पास हे। जिसकी शिकायत अनुविभाग अधिकारी ढीमर खेड़ा के पास की ।ओर मीडिआ के द्वारा भी लोगो ,एवं अधिकारियों के पास अपनी समस्या पहुंचाई।जिससे मान्यनीय अनुविभाग अधिकारी द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए मान्यनीय तहशीलदार महोदय,एवं श्रम निरीक्षक को जांच का आदेश आग्रेसित किया
संवाददाता – लूनेस्वर पुरी

Leave a Comment