खेलकूद की जमीन को पट्टा करने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
कलेक्ट्रेट परिसर में सदर ब्लाक के कुशी निस्फ के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिषद में सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने खेल कूद की जमीन को पट्टा न किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर बुलंद की आवाज ।
वही टेक्नो ग्रामीणों ने बताया कि
ग्राम पंचायत कुशी निस्फ में आराजी नं0 77 मि० रकबा 0.954 हे० भूमिडा०० अनिल कुमार सौर्य खेल कूद का मैदान आरक्षित न कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पेसे व वोट बैंक की राजनितितक पट्टे का प्रलोभन देकर विवाद की स्थिति उत्पन्न किये जाने के सम्बन्ध में ।
प्रार्थना पत्र द्वारा लव सिंह पटेल, ज्ञान चन्द्र विकास गुप्ता नीरज गुप्ता हर्ष पाण्डेय व समस्त ग्रामवार्स नौडीहा व कुशी निस्फ परगना बड़हर तहसील घोरावल ।
ग्रामीणों ने बताया
कि प्रार्थीगण उपरोक्त नाम व पते के स्थाई मूल निवासी हैं ग्राम सभा कुशी निस्फ में आराजी नं0 77 नि० की भूमि जो विद्यालय व सोसाइटी के बीच में स्थित है जिसका उपयोग ग्रामसभा के धार्मिक आयोजनोए मांगलिक कार्यक्रम व खेल कूद व व्यायाम तथा के लिये लगभग 50 वर्षों से उपयोग में लिया जा रहा लेकिन वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह पटेल पुत्र प्रमोद सिंह पटेल द्वारा अपने व्यक्तिगत राजनितिक लाभ तथा वोट बैंक की राजनिति करते हुए एवं ग्राम सना के कुछ व्यक्ति विशेष के द्वारा आज सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के उक्त आराजी में आकर खून खोद कर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। उक्त घटना को देख जब ग्रामसभा के युवा तथा उच्च सम्मानित व्यक्तियोंने उन्हे मना करने का प्रयास किया तो वो लोग आमादा फसाद हो गय और बोले कि यह जमीन ग्राम प्रधान द्वारा हम तभी को पट्टा हो चूका है इस बात की जानकारी जब क्षेत्रिय लेखपाल राकेश सिंह से मांगी गयी तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से साफ मना कर दिया। जिसको लेकर ग्राम सभा में काफी रोष है। मौके पर किसी बडी घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। जिसको तुरुन्त रोका जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है ।
वही हम सभी ग्रामवासीयों द्वारा करबद्ध निवेदन है कि 50 वर्षों से उपयोग में लिये जा रहे उक्त खेल मैदान को यथावत व सुरक्षित रखने हेतु अपने अधोहस्ताक्षरी अधिकारी को मोके पर जाकर तत्काल रोके जाने की कृपा करें । इस दौरान ज्ञानचंद ,शुशील कुमार पांडेय,महेश प्रशाद, कमलेश,अवधेश कुमार, गोलू,कैलास प्रशाद, लव कुस,विक्रम,आदर्श,राकेश,बबलू,उमाशंकर, शिवम,मुन्ना ,नागेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
2
समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
लोक सेवा आयोग अध्यक्ष नामित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को दिया
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी द्वारा अपनी 10 सूत्री मांग पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लोक सेवा आयोग अध्यक्ष नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर बुलंद की आवाज।
अमरेश यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा सपा ने बताया कि
उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 व समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 को पूर्व की भांति आयोजित किया जाए जिसको लेकर ज्ञापन पत्र दिया गया।
युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, ने बताया कि
उपर्युक्त विषयक परीक्षाओं की प्रक्रिया में संभावित परिवर्तन यथा एक से अधिक दिवस व अधिक पालियों में कराए जाने से परीक्षा परिणाम में नॉर्मलाइजेशन की व्यापक संभावना को देखते हुए समाजवादी छात्र सभा निम्न बिंदुओं पर अपनी चिंता माननीय राज्यपाल महोदया एवं आयोग को अवगत कराना चाहती है –
1- परीक्षा की अलग-अलग पालियों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की प्रकृति (सरल व कठिन) के पहचान की कोई पद्धति नहीं है इस अंतर को नॉर्मलाइजेशन से भरा नहीं जा सकता है।
2- नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होने से उपर्युक्त परीक्षा परिणामों में भी व्यापक विसंगति आएगी।
3- नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया त्रुटि पूर्ण व विवादित रही है पूर्व में भी या विभिन्न परीक्षा परिणामों में व्यापक विसंगति उत्पन्न की है।
4- स्केलिंग प्रक्रिया पूर्व में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार व विधिक विवाद का प्रमुख कारण रही है जिसकी सीबीआई जांच अभी भी विचाराधीन है।
5- परीक्षा परिणाम में विसंगति विधिक विवाद का कारण बनेगी और न्यायिक विलंबिता के अध्यक्ष परीक्षा प्रक्रिया तय समय में पूर्ण नहीं हो पाएगी। इसका व्यय भार छात्रों पर पड़ेगा। 6- इसी प्रकार नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी भ्रष्टाचार के लिए लूपहोल बनेगी व गलत परंपरा को जन्म देगी।