खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मौ – 9109025252
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हे उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्चिंग अभियान एवं असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही।*
*विगत 3 दिनों में 247 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 40 गिरफ्तारी वारंटों,/स्थायी वारंट सूचित किये गये, संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से मुक्त हुये 42 व्यक्तियों को किया गया चैक, 20 आरोपियों से 71 लीटर कच्ची शराब, 68 पाव देशी एवं 35 पाव अंग्रेजी शराब को अधिग्रहित किया गया है।*
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*संवेदनशील क्षेत्र, होटल, लॉज, बैंक, एटीएम एवं संदिग्ध व्यक्तियों चैकिंग :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों, होटल, लॉज, बैंक, एटीएम एवं धार्मिक स्थानों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों के चैकिंग की जा रही है।
*संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से मुक्त हुए, जिला बदर की लगातार चैकिंग एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही :-* संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु ऐसे अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी मुक्ति उपरान्त उनकी निरंतर चैकिंग की जा रही है एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों जिला बदर के अनावेदकों को भी चेक किया जा रहा है। इसी प्रकार विगत तीन दिनों में चैकिंग के दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों जेल से मुक्त हुये 42 व्यक्तियों को चैक किया गया है। साथ ही जिले 206 व्यक्तियों के विरूद्ध 107, 116 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 17 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 दण्ड प्रक्रिया संहिता, एवं 24 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।
*लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों को सूचित करने में सफलता :-* अभियान के तहत विगत तीन दिनों में जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे 40 गिरफ्तारी वारंटों/स्थायी वारंटों को सूचित करने में सफलता प्राप्त हुयी है।
*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही :-* अभियान के तहत विगत तीन दिनों में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 3 प्रकरणों में 10 पाव देशी एवं 10 लीटर कच्ची शराब, थाना स्टेशनगंज द्वारा 1 प्रकरण में 5 लीटर कच्ची शराब, थाना डोंगरगांव द्वारा 1 प्रकरण में 5 लीटर कच्ची शराब, थाना गोटेगांव द्वारा 1 प्रकरण में 21 पाव देशी शराब, थाना करेली द्वारा 5 प्रकरण में 15 पाव देशी एवं 20 लीटर कच्ची शराब, थाना गाडरवारा द्वारा 5 प्रकरण में 35 पाव अंग्रेजी एवं 15 लीटर कच्ची शराब, थाना चीचली द्वारा 1 प्रकरण में 6 लीटर कच्ची शराब, थाना मुंगवानी द्वारा 2 प्रकरण में 10 लीटर कच्ची शराब एवं थाना ठेमी द्वारा 1 प्रकरण में 22 पाव देशी शराब जप्त की गयी है। इस प्रकार कुल 20 प्रकरणों में 20 आरोपियों से 71 लीटर कच्ची शराब, 68 पाव देशी एवं 35 पाव अंग्रेजी शराब अधिग्रहण करने में सफलता प्राप्त हुयी है।