कैंट पर अवैध पर्ची काटते समय नगर आयुक्त ने पकड़ा, दुर्गाकुंड में भी कार्रवाई; पर्चियां जब्त
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि एमपास डिवाइस से शुल्क लिया जाए। अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों से अपील की है कि कागज की छपी पर्ची स्वीकार न करें।वाहन स्टैंडों पर अवैध पर्ची की शिकायत पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कैंट स्टेशन पर छापा मारा। फ्लाईओवर के नीचे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर संचालक रमाशंकर पांडेय के नाम से छपी अवैध पर्ची पर 10 और 15 रुपये शुल्क लिखा था। पर्ची पर न तो क्रमांक था और न ही नगर निगम की अधिकृत मुहर लगी थी। केवल नगर निगम वाराणसी लिखा था। नगर निगम की ओर से आवंटित स्टैंडों से एमपास डिवाइस से शुल्क लेने का आदेश जारी है। जांच के बाद सभी पर्चियां जब्त कर ली गई हैं। राजस्व विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने दुर्गाकुंड स्थित स्टैंड की जांच की। यहां भी अवैध रूप से पर्ची काटकर वसूली की जा रही थी। उन्होंने पर्ची जब्त कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।