Follow Us

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कई मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल

जिला सोलन लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उपमंडलाधिकारी (नागरिक) यादविन्द्र पाल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) टीम के साथ शमलेच, बलेरा, साई, पंजल (जयनगर), बेहंदी, लोहारघाट एवं भियूंखरी मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
यादविंदर पाल ने अपने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं प्रथम जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अपने मत का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर भी जानकारी दी।
स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं यह हर एक मतदाता का कर्तव्य भी है।
इस कार्यक्रम में पंचायत के पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर अमर सिंह, बीएलओ जिया लाल तथा स्वीप टीम के सदस्य डॉ. हेमराज सूर्य, प्रो. योगेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment