रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल का टिकट कटा लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्वालीफायर 1 मैच में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। कोलकाता ने हैदराबाद द्वारा दी गई 160 रन की मामूली चुनौती को आठ विकेट और 38 गेंद रहते आसानी से पार कर लिया. कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए. हैदराबाद के गेंदबाज प्रभावी प्रहार नहीं कर सके. हैदराबाद की टीम अब 24 मई 2024 को क्वालीफायर 2 मैच खेलेगी।