
सहारनपुर मिर्जापुर में आयोजित थाना दिवस के पहुंचे जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारी थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से समाधान कराने का काम करे। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बीनू चौधरी सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर