जालौन:- #कोविड-19 प्रबन्धन शासकीय संस्थानों/चिकित्सालयों में पूर्ण दक्षता से सुचारू रूप से चलाने हेतु बैठक
#जिलाधिकारीप्रियंकानिरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों के कोविड परिणामों पर समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अभी तक जनपद में कुल 370 केस एक्टिव हैं, 121 होम आइसोलेशन में हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कुछ मरीजों से दूरभाष के माध्यम से उनका हाल-चाल जाना जिस पर बताया कि सब ठीक-ठाक चल रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के केसों के बढ़ते दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड अस्पतालों के बढ़ाये जाने हेतु जगह चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये तथा उन्होने कोविड-19 टेस्टिंग की प्रगति को भी बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कल मास्क न लगाये जाने पर 517 लोगो के चालान किये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि इसका अभियान बराबर चलता रहे। उन्होने कहा कि कोई भी बिना मास्क के बाहर निकलता है तो उसकी चालान अवश्य काटे जाये। उन्होने अस्पतालों में पर्याप्त बेड, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन की जानकारी ली जिस पर बताया गया कि जनपद में कुल 176 कन्टेनमेंट जोन हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र में 68 कन्टेनमेंट जोन है जो सभी क्रियाशील हैं। जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि अभी उपलब्ध हैं, कम होने की स्थिति में तत्काल मांग कर दी जायेगी। उन्होने निगरानी समिति/एड्रेस के भी संबंध में जानकारी की जो संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।
रोहितसोनी जिला ब्यूरोचीफ जालौन
