कठूमर: आबकारी थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने ग्राम लाठकी में एक धार्मिक स्थल के पास से नकली शराब के 20 कार्टून किए जप्त।

आबकारी थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने ग्राम लाठकी में एक धार्मिक स्थल के पास से नकली शराब के 20 कार्टून किए जप्त।

जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा

कठूमर :-आबकारी थाने के लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि मंगलवार को जरिए मुखवीर सुचना मिली की ग्राम लाठकी में एक धार्मिक स्थान के पास में अवैध नकली शराब का जखीरा होने व उसकी सप्लाई होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ग्राम लाठी के जंगलों में घनी पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने बीस कार्टून नकली शराब के जिस में 960 पब्बे जप्त कर मौके से ही एक हिरो होंडा की बाइक बरामद की और आरोपी लालाराम पुत्र मंगतु राम मौके से फरार हो गया। जिसकी अभी तलाश जारी है। अग्रिम कार्रवाई हेतु अभी अनुसंधान जारी है। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी सहित जाप्ते की दो गाड़ियों में पुलिस बल तैनात रहा।

फोटो:-ग्रामीण से जानकारी लेते आबकारी थाना लक्ष्मणगढ़ प्रभारी नारायण सिंह तोमर।

Leave a Comment