
कल 25 मई से 3 जून तक रहेगा नवतपा
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ़ ब्यावरा नवतपा के पहले गर्मी ने दिखाया अपना तिखा तेवर 43°डिग्री तापमान हुवा पार लोग हो रहे परेशान इधर देके तो अभी नवतपा सुरु नहीं हुवा उसके पहले सूर्य देव उगल ने लगे आग लोगो का घर से बाहर निकल ना हुवा मुस्किल आने वाले दिनों में सतर्क रहेने की जरवत है
शास्त्रों के अनुसार शनिवार, 25 मई से नवतपा शुरू हो रहा है, ऐसी स्थिति देखी जाए तो गर्मी और बढ़ सकती है ये सोमवार 3 जून तक रहेगा। 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य अपने पूरे प्रभाव में आ जाएगा, जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी। सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है , पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है, यह हर साल आता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं।
इस भीसन गर्मी में सड़को पर पसरा सन्नाटा
इसी बीच लोगो को सतर्क रहेने की जरवत है।