Follow Us

कोलकाता में फ्लैट में किन्नर का मिला लहूलुहान शव, कमरे में टूटी पाई गई शराब की कई बोतलें

कौशिक नाग-कोलकाता-कोलकाता में फ्लैट में किन्नर का मिला लहूलुहान शव, कमरे में टूटी पाई गई शराब की कई बोतलें
पुलिस को पारिवारिक के सदस्यों के अलावा नौकरानी के बयान से पता चला कि किन्नर से सामान्य जीवन में लौटने के लिए तमघ्न का इलाज चल रहा था. लेकिन उसे काफी ज्यादा शराब पीने की लत लगी हुई थी. शराब की लत छुड़ाने के लिए उसे बीच में रिहैब सेंटर में भी भेजा गया था.पश्चिम बंगाल के रिजेंट पार्क इलाके में एक फ्लैट के भीतर एक किन्नर का लहूलुहान शव पाया गया. घटना आनंदपल्ली इलाके में गुरुवार सुबह की है. मृतक की पहचान तनघ्न सेन के तौर पर हुई है. वह इस फ्लैट में अकेले ही रहता था. तमघ्न का शव गुरुवार को उसके घर से बरामद किया गया. उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पुलिस की तरफ से मृतक के माता पिता के अलावा घर की नौकरानी का भी बयान लिया जा रहा है.पुलिस को घर की नौकरानी ने बताया कि रोजाना की तरह वह गुरुवार सुबह घर की साफ-सफाई करने वहां पहुंची तो कमरे में बिस्तर के पास तमघ्न को पड़ा पाया. उसका शरीर लहूलुहान हालत में था. कमरे में चारों तरफ शराब की टूटी हुई बोतलें भी कई जगह पर बिखरी पड़ी थी. इसके बाद नौकरानी से खबर मिलने पर वहां पहुंची रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि तमघ्न सिलीगुड़ी का रहने वाला है. उसके माता-पिता वहीं रहते हैं. वह इलाज के कारण काफी समय से कोलकाता के रिजेंट पार्क में स्थित इस फ्लैट में अकेले ही रहता है.पुलिस को पारिवारिक के सदस्यों के अलावा नौकरानी के बयान से पता चला कि किन्नर से सामान्य जीवन में लौटने के लिए तमघ्न का इलाज चल रहा था. लेकिन उसे काफी ज्यादा शराब पीने की लत लगी हुई थी. शराब की लत छुड़ाने के लिए उसे बीच में रिहैब सेंटर में भी भेजा गया था. लेकिन वहां से कुछ समय पहले वह लौट आया था. इसके बाद स्थिति ऐसी होती चली गई कि शराब के प्रति उसकी लत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी.वह दिन में लगभग हर घड़ी शराब के नशे में रहता था.नौकरानी ने बताया कि सुबह जब वह घर में दाखिल हुई तो उसने तमघ्न को लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया. शव की हालत देखकर प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा था कि अत्यधिक शराब पीने के कारण तमघ्न ने अपना संतुलन खो दिया और गिरने से ही वह चोंटिल हो गया. तुरंत इलाज नहीं होने के कारण शरीर से खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई होगी. पुलिस ने फ्लैट के कमरे में जहां-तहां टूटी हुई शराब की काफी बोतलें बरामद कीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Leave a Comment