मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ट्रांसजेंडर लोगों ने निकाली जागरूकता रैली

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा जिला प्रशासन का पूरा प्रयास अधिक से अधिक हो मतदान।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। इस संबंध में प्रतिदिन जागरूकता रैलियां निकालने के साथ ही साथ स्कूलों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के साथ ही जनपद स्तर पर भी खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ट्रांसजेंडर लोगों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया है। इस दौरान ट्रांसजेंडर लोगों ने रास्ते से गुजरने वालों के साथ ही अन्य लोगों से भी मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है की घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लिए प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से 1 जून को होने वाले मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के विशेष प्रयास से इस निर्वाचन में ट्रांसजेंडर, एसिड अटैक पीड़िता तथा दिव्यांग लोगों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है,जिससे समाज में उपेक्षित वर्ग को सम्मान के साथ ही साथ राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में भी इन्हें अपेक्षित स्थान मिल सके।इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मऊ अरशद जमाल सहित अन्य लोगों सहित बड़ी संख्या ट्रांसजेंडर समूह के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment