गाजीपुर। लोकसभा के ग्राम गहमर (चिनगी दीवान) सिपाही बिन्द जी के दरवाजे पर आयोजित जनसभा में सम्मानित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए आगामी 01 जून को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी ने देश को जातियों के आधार पर विभाजित करने का काम किया है। मोदी सरकार में पिछड़े, दलितों के साथ निरंतर होते शोषण से बचाने के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार अति आवश्यक है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह विधायक (पूर्व मंत्री उ. प्र.), उमा शंकर कुशवाहा पूर्व विधायक, सुनीता देवी, लक्ष्मीकान्त उपाध्यक्ष, विमलेश सिंह, डा. राजेश शर्मा, पारस सिंह नेता, हेराम सिंह, दुर्गा चौरसिया पूर्व प्रधान, इरशाद, रामाश्रय राम, पुरुषोत्तम सिंह, अरुण सिंह, सीता राम, हीरा विन्दा, नितेश यादव, जोगिन्दर राजमर, हृदय सिंह आदि मौजूद रहे।