
कृष्ण कुमार चंद्रपूर सवांददाता
वेकोली सास्ती ओपण काष्ट में डीवटी के दौरान सुरक्षा गार्ड सोहेल खान लापता हुआ, वेकोली प्रशासन, सोहेल खान दीवटी से लापता होने से हरक़त में आया है, दुपेहर तक खदान में तलाशीं लेने के बाद पता नहीं चला, आखरी 25/5/2024 को शाम करीब पांच बजे के दौरान लापता होने की शीकायत राजुरा पोलीस में दर्ज़ की गई, सुत्रो से मीली जानकारी के मुताबिक दोपहर 4 से रात 12 बजे तक सेंकड शीप्ट दीवटी थी, खदान में खड़ी मशीनरी से डीझेल चोरी होने से रात 8=00 बजे पेट्रोलिंग करने ओबी डंपींग मे चला गया था, रात में आउट टाईम नहीं कीया और घर में भी पोहुचा। नहीं, सुबह घरवालों ने तलाशी सुरु की तब लापता होने की खबर उजागर हुई, स्थानीय वेकोली प्रशासन ने खदान परीसर में दुपेहर तक छान बीन की परंतु सोहेल का पता नहीं चला, आखिर वेकोली सास्ती ओपण काष्ट प्रशासन ने गुमशुदा की रीपोर्ट राजुरा पोलीस में दर्ज कराई, सोहेल खान पान करनेवाले में से और मुडी स्वभाव का होने की जानकारी वेकोली कर्मचारियों व्यारा दी गई, वेकोली में चोरु करनेवाले कोयला, भंगार और डीझेल चोरोंने कीडन्याप करने की आशंकाएं कुछ लोगोने की, परंतु जींस गाड़ी की पेट्रोलिंग करने गया था ,उस गाड़ी का डीझेल की चोरी नहीं हुई, इसलिए चोरोंने कीडन्याप करने की आशंकाएं बेफझुल लगती है, और आज तक खदान में इस तरह की घटना नहीं हुई है, लेकिन लिपता होने से वेकोली प्रशासन हरकत मे है।