
लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*जिला बदर का आरोपी दिनदहाड़े बीच शहर में दिया दिखाई कर रहा सभी आदेशों का उल्लघंन*
जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले एक आरोपी को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 29 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिला बदर आदेश पारित बदमाश अभिलाश उर्फ ढक्कन उर्फ बबलू अवस्थी पिता राजेश्वारी अवस्थी उम्र 30 वर्ष निवासी अमरैयापान, कैमोर को पुलिस टीम ने कटायेघाट के पास पकड़ा।
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम अभिलाश उर्फ ढक्कन उर्फ बबलू अवस्थी पिता राजेश्वारी अवस्थी उम्र 30 वर्ष निवासी अमरैयापान, कैमोर के पास होना बताया। जिला बदर आदेश का उल्लघन कर कटनी आने के औचित्य के बारे में पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी। आरोपी अभिलाश उर्फ ढक्कन उर्फ बबलू अवस्थी ने जिला दण्डाधिकारी न्यायालय कटनी के जिला बदर आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।