पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान, अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही, 13 व्यक्तियों से सट्टा पट्टी एवं 9670 रूपये नगद पकडे गये।*
जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजनों में सुरक्षा का अहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विगत दिनों में जिले में जिले के थाना और चौकी क्षेत्रों में सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
*जिला अंर्तगत अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु सक्रीय किये गए है मुखबिर, विशेष टीम गठित कर की जा रही लगातार ताबडतोड कार्यवाही :-* अभियान के तहत विगत दिनों अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की गयी है :-
थाना कोतवाली अंतर्गत चेतराम निवासी लोकीपार।
थाना स्टेशनगंज अंतर्गत मुकेश चौरसिया, निवासी सिंधी कालोनी, विनीत कुशवाहा निवासी डांगीढाना सीताराम मेहरा निवा बडगुवां, फीरोज खान निवासी नकटुआ।
थाना करेली अंतर्गत चढार निवासी गोंगावली।
थाना गाडरवारा अंतर्गत नरेश पटैल निवासी ग्राम मरका, प्रदीप संदेल निवासी शिवाजी वार्ड गाडरवारा, अखिलेश वंशकार निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा, रमेश चौधरी निवासी नरसिंहपुर, संतोष गुप्ता निवासी कोडिया, विजय वसेडिया निवासी गरहा।
थाना गोटेगांव अंतर्गत सागर ठाकुर निवासी वोस वार्ड गोटेंगाव। इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों से सट्टा पट्टी एवं 9670 रूपये नगद जप्त किये गये है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाईन से एक विशेष टीम का गठन किया गया जो जिला अंतर्गत अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की सूचनाएं एकत्रित कर स्थानीय थाना पुलिस के साथ लगातार संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment