Follow Us

जिला उमरिया मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

जिला उमरिया मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

आज दिनांक 31 मई 2024 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में सुबह 07:30 बजे जन जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के मेहरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। इस रैली का जिले के रणविजय चौराहा से गांधी चौक जयस्तंभ होकर स्टेडियम में समापन किया गया। सभी उपस्थित 300 लोगों को शपथ दिलवाया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। रैली की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना थी। जिसमें मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्री अनिल सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रिचा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ एम एस गौर, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री किशन सिंह ठाकुर , डॉ अनिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी श्री बुधराम रहंगडाले, जिला प्रबंधक आईडीएसपी श्री सुधीर सोनी , स्वच्छता निरीक्षक श्री नारायण दुबे व समाजसेवी उपस्थित थे। साथ ही जिला खेल युवा कल्याण विभाग , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उमरिया के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस रैली में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथिया, आशा कार्यकर्ता, नगर के युवा एवं खिलाड़ियों द्वारा जागरूकता प्रदान की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया गया नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Comment