Follow Us

मतगणना स्‍थल पर तीन गेट से होगा प्रवेश राजगढ 31 मई, 2024

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

मतगणना स्‍थल पर तीन गेट से होगा प्रवेश
राजगढ 31 मई, 2024
लोकसभा निर्वाचन – 2024 की मतगणना 04 जून, 2024 को स्‍थानीय स्‍टेडियम ग्राउण्‍ड में की जाएगी। कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति बनाए रखने के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने निम्‍नानुसार कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी/अधिकारियों की डयूटी लगाई है।
मतगणना स्‍थल स्‍टेडियम ग्राउण्‍ड के गेट नंबर 1 कॉलेज कालोनी में जाने वाले मुख्‍य गेट से विधानसभा राजगढ/खिलचीपुर के मतगणना कर्मी एवं एजेंट का प्रवेश रहेगा। सुरक्षा व्‍यवस्‍था में श्री महीप किशोर तेजस्‍वी अपर कलेक्‍टर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अर्पीत गुप्‍ता अतिरिक्‍त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री सुनील कुशवाह उपयंत्री जनपद पंचायत राजगढ रहेंगे।
गेट नंबर 2 पीजी कॉलेज मेन गेट से विधानसभा नरसिंहगढ्, ब्‍यावरा, सारंगपुर के मतगणना कर्मी, पोस्‍टल बैलेट पेपर के कर्मचारी एवं माइक्रोआर्ब्‍जवर व संबंधित अधिकारियों का प्रवेश रहेगा। जिसमें श्री एस.पी. मण्‍डराह अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री सत्‍येन्‍द्र चर्तुवेदी अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री प्रबल प्रताप रघुवंशी उपयंत्री जनपद पंचायत राजगढ रहेंगे।
गेट नंबर 3 स्‍टेडियम गेट आरटीओ आफिस के पास विधानसभा नरसिंहगढ, ब्‍यावरा, सारंगपुर के मतगणना एजेंट एवं मीडियाकर्मी का प्रवेश रहेंगा। यह पर श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव डिप्‍टी कलेक्‍टर, श्री देवेन्‍द्र दीक्षित सीईओ जनपद पंचायत, श्री गौरव जैन उपयंत्री जनपद पंचायत राजगढ रहेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत गेट के सामने खिलचीपुर नाका चौराहा पर श्री वीरेन्‍द्रसिंह दांगी संयुक्‍त कलेक्‍टर, श्री पराग पंथी सीईओ जनपद पंचायत, श्री प्रशांत शर्मा उपयंत्री जनपद पंचायत राजगढ को कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बनाए रखने के लिए नियुक्‍त किया गया है।

Leave a Comment