
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर विगत माह में साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये व्यक्ति के 48 हजार रूपये कराये 8 दिन के अंदर वापस, इसी प्रकार विगत एक वर्ष के अंदर साईबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के 44 लाख 63 हजार रूपये कराये गये वापस।*
दिनांक 17.05.2024 को आवेदक पवन तिवारी द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर इस आशय की शिकायत प्रस्तुत की गयी कि उसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधडी पूर्वक 48 हजार रूपये निकाल लिये गये है। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम का गठन कर आवेदक से ठगी किये गये रूपये वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
*ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये व्यक्ति के 48 हजार रूपये 8 दिन के अंदर कराये गये वापस : -* साईबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर आवेदक पवन तिवारी से ठगी गयी राशि 48 हतार रूपये 8 दिनों के अंदर वापस कराने में सफलता प्राप्त की गयी है।
*विगत एक वर्ष में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के 44 लाख 63 हजार रूपये कराये गये वापस : -* साईबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर विगत एक वर्ष के अंदर ऐसे व्यक्ति जो ठगी का शिकार हुये उनसे ठगी गयी राशि 44 लाख 63 हजार रूपये वापस कराने में सफलता प्राप्त की गयी है। सायबर ठगी का शिकार हुये व्यक्तियों के उनसे ठगी गयी राशि को वापस कराने में मुख्य भूमिका उनि सरोज रामसखा, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, आरक्षक हेमंत वाडिवा की रही है।
*आपके साथ सायबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं नरसिंहपुर सायबर हेल्पलाईन नम्बर 7587610186 एवं नजदीकी थानें में शिकायत दर्ज करायें :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा नरसिंहपुर जिले वासियों से आग्रह किया जाता है कि आपके साथ सायबर अपराध होने पर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जारी किये गये सायबर हेल्पलाईन नम्बर 7587610186 पर अथवा अपने नजदीकी थाने में तुरंक शिकायत दर्ज करावे ताकि आपकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हो सके।
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार एवं नरसिंहपुर पुलिस की जिले वासियों से अपील :-* वर्तमान डिजीटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है, जिसमें फेक क्रेडिट मैसेज भेजकर धोखाधडी की जा रही है। आपसे अपील की जाती है कि आपके मोबाईल में किसी भी प्रकार से रूपयें क्रेडिट होने का मैसेज प्राप्त होता है एवं उसके बाद आपके पास किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा फोन कर रूपयें वापस करने की कहता है तो पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उक्त क्रेडिट मैसेज बैंक से ही आया है एवं आपके खाते में उक्त बताये गये रूपये क्रेडिट हुये है। इसके बाद ही आप कोई प्रतिक्रिया करें। *‘‘सजग रहे, सतर्क रहे’*’ अपने आप को ठगी का शिकार होने से बचे । *‘‘नरसिंहपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर’’*