Follow Us

प्राथमिक विद्यालय भोगपुर हरिद्वार में 2024 -25 का पहला बस्तर रहित दिवस बहुत ही अच्छी तरह से मनाया गया

प्राथमिक विद्यालय भोगपुर हरिद्वार में 2024 -25 का पहला बस्तर रहित दिवस बहुत ही अच्छी तरह से मनाया गया

भोगपुर प्राथमिक विद्यालय में 2024 का पहला बस्तर रही दिवस मनाया गया जिसमें अध्यापकों द्वारा प्रधानाध्यापक श्री सुनील दत्त शर्मा ज़ी व टीचर प्रीति मेम डिम्पल नोटियाल मेम की अगुवाई में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई जिसमें पहली सुलझाना अंतराक्षरी ड्राइंग बनवाना मृतिका शिल्प द्वारा खिलौने बनाकर उन्हें सुंदर रंगों से सजना रंगीन पेपर की सहायता से सुंदर व आकर्षक चार्ट निर्माण व फ्लावर कटिंग करना सीखना पेंटिंग आदि कराई गई।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े मानोयोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए इसमें प्रतिभा किया अध्यापकों द्वारा बच्चों को भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में इलमा मुन्तशिफ मलिक आरजू नैतिक अलीशा रोहित राधिका पृथ्वी वीशू आदि बच्चों ने उत्कृष्ट कार्य किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुनील दत्त शर्मा व प्रीति मैम डिम्पल नौटियाल मिनाक्षी मैम व सभी अन्य टीचरों ने बच्चों को शाबाशी देते हुए सभी बच्चों का मान बढ़ाया

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment