Follow Us

गांवों में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान नारों के माध्यम से किया जागरूक दिलाई शपथ

गांवों में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान नारों के माध्यम से किया जागरूक दिलाई शपथ।

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

उमरिया– नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन कर नशे के दुष्परिणाम बात कर लोगों को फैला रहे जागरूकता। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोरइया में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित सभी युवाओं को नशा न करने हेतु शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर सेहत के साथ साथ समाज में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।नशा मुक्ति से ही देश एवं समाज की तरक्की संभव है। नशे ने हमारे समाज को खोखला कर दिया है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी की कगार पर ले कर जा रहा है। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करना होगा।युवा टीम सदस्यों ने हम सभी का यही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा, हमें यहीं बताना है, नशे को दूर भगाना है। आदि प्रेरक नारे लगाए।इस दौरान समाजसेवी खुशबू सिंह,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, विद्या तिवारी,राहुल सिंह,कशिश सेन,दीप्ति सिंह,श्रीराम तिवारी,स्वाति सेन, करिश्मा सेन व सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment